Monday, September 10, 2012

मैं जिंदा हूँ




मन होता नहीं, किसी से मिलने के लिए
दिल पसीजता नहीं, जरुरतमंदो के लिए.
खुली आंखें देखती हैं, जुल्म होते हुए
हाथ उठते नहीं, जुल्मी लोगों के लिए.
जुबान खुलती नहीं, अपने हक के लिए
पैर चलते नहीं, सत्य की आवाज़ के लिए.
दिमाग सोचता नहीं, अपने देश के लिए
फिर भी लोग कहते हैं कि, मैं जिंदा हूँ !


5 comments:

Kajal Kumar's Cartoons काजल कुमार के कार्टून said...

हां देख लीजि‍ए फि‍र भी ज़ि‍न्‍दा हैं हम

vandana gupta said...

पता नही कैसे कह देते हैं ज़िन्दा हैं हम
जब रोज़ अपनी चिता को खुद आग देते हैं हम

अमिताभ श्रीवास्तव said...

करारी बात है / आवाम की बात/ सीधे और सरल शब्दों में कटाक्ष/ सोचने और विचारने योग्य/ बहुत बढ़िया लिख गए है आप सुशील जी

दिगम्बर नासवा said...

जिन्दा तो है ही .. कभी तो चेतना जागेगी ... शायद अभी अती आने में देर है कुछ ...
सोचने को विवश करती ...

Harihar (विकेश कुमार बडोला) said...

ज्‍यादातर का यही हाल है। बहुत गहरा विचार।

LinkWithin

Related Posts with Thumbnails