संघर्ष का रंग : बुर्जुगों की दुआ काम कर जाती है।
बात बहुत साल पहले की है. जब मैं पढाई किया करता था और किराये के घर पर रहता था. उस घर में अक्सर बिजली नही रहती थी तब मैं रात को स्ट्रीट लाईट के नीचे बैठकर पढाई करता था. और सपने देखा करता था। ऐसे ही एक दिन मैं पढ़ रहा था तो एक बुढा बाबा आया और मेरे पास बैठाकर बातें करने लगा. हम कुछ बात कर रहे थे. रात को मैं चाय पीने ,पास के मोहल्ले की एक कैंटीन में जाता था . उस दिन उस बुढे के लिए भी चाय ले आया . थोडी देर बाद मैंने ऊपर स्ट्रीट लाईट को देख कर उस से कहा, पता नहीं मैं अपने घर की बिजली में कब पढ़ पाऊंगा....... उस बुढे ने मेरे सर पर हाथ फेरा और कहा , फ़िक्र न कर बेटा , एक दिन तू इन्ही खम्बों को बिजली बेचेंगा. मैं हंस पढ़ा .....और उससे कहा कि ये होने वाला नहीं है .. बुढे ने हंसते हुए कहा, होंगा. देखते रह, जरुर होंगा. आज करीब २० बरस बाद मैं अपनी कंपनी के बने हुए लाईटिंग स्टिम बहुत से मुनिस्पल कारपोरेशन को बेचता हूँ तो उस बुढे बाबा की याद आ जाती है. और मुँह से ये ही शब्द निकलते है।
“ज़िन्दगी के अपने जादू होते है और सपने यही इसी दुनिया में सच होते है......” |
शब्दों का रंग : गाँधी जी के संग|
"Be the change you want to see in the world." Mahatma Gandhi |
---|
हंसी का रंग : इस फिल्म के गायक हम है।
विजय जी के ब्लोग का पता- विजय जी की कविताएं
20 comments:
यानि पड़ोसन फिल्म के किरदार की तरह - लेकिन उसमें सुनील दत्त को खाँसी नहीं आती लेकिन आप वाले घटना क्रम में ऐसा हो गया। बहुत खूब विजय भाई।
सादर
श्यामल सुमन
09955373288
www.manoramsuman.blogspot.com
Ye bhee khoob rahee...peechhe mud ke dekhen to zaroor hansee aati hogi!
vijay ji ,
sach kaha........bade bujurgon ka aashirwaad kabhi viphal nhi jata.........kab kiski duaa kahan kaam aa jaye pata hi nhi chalta.
vaise kuch rang aise bhi hote hain zindagi mein jo zindagi bhar yaad aate hain.
naina bitiya,
HAPPY DIWALI
beta sab cheesein tumhare liye hi hain ..........papa se roj ek ek karke lete rahna aur khate rahna.magar jyada mat khana ek sath.
अब समझा जब खांसी हो तो लड़की को कभी गाना नहीं सुनाना चाहिए...
और उस बूढे की बात सही हुयी, यह जानकार ख़ुशी हुई...
सच कहा है सपने पूरे होते हैं जरुरत है उन्हें देखने की...
अच्छे लगे आपके ज़िन्दगी के रंग...
मीत
विजय जी के बारे में पढ़कर अच्छा लगा
wah wah wah
Happy Blogging
मजेदार रहा गाने का किस्सा तो :)
ज़िन्दगी के अपने जादू होते है और सपने यही इसी दुनिया में सच होते है......”
sach kaha aapne.....
विजय जी जितनी जिंदादिल कवितायेँ लिखते हैं उतने ही जिंदा दिल इंसान भी हैं...उनसे मिलना एक ऐसा अनुभव है जिसे भुलाना आसान नहीं...एक दम सहज और दिल खोल कर मिलने वाले इंसान हैं वो...इश्वर उन्हें हमेशा खुश रखे...
नीरज
Padosan film ka kirdaar nibha hi liya aapne
bahut sahi
Sushil ji vijay ji ke bare mein aur bhi adhik jaankari dene ka shukriya
बहुत लाजवाब आलेख.
रामराम.
जिंदगी के रंग विजय जी के संग..बहुत अच्छा लगा...धन्यवाद जी
सपने भी उन्ही के सच होते है जो सपनो ओर दुयायो के संग मेहनत भी करते है, उस बुजुर्ग की बात ओरआप की मेहनत रंग लाई.धन्यवाद
doordarshan par ek serial aata tha 'Phir Wahi Talash' jismein Chandan Das ji ne title song gaya tha...
'ye chirag hain meri raah ke, mujhe manzilon ki talaash hai'...
apke blog se wo yaad aa gaya..achha laga aapse milkar :)
bahut sundar/
KHAMBE YADI MAZABOOTI LIYE HE TO JINDGI KA MAZA BHI HE.
BABA YAAD AANA SVABHAVIK HE.
NAINA BITIYA KI DEEVALI to HAMNE MANA LI>
प्रिय सुशील जी
नमस्कार
देरी से आने के लिए माफ़ी चाहूँगा .
आपने अपने ब्लॉग पर मेरे बारे में लिख कर /पोस्ट डाल कर मुझे सम्मानित किया है , मैं दिल से आभारी हूँ .
ज़िन्दगी के रंग बहुत से शेड्स लिए हुए होते है और भावनाओ की धुप छांव इन्ही रंगों में नज़र आती है ...
मैं अपने सारे ब्लॉगर दोस्तों का भी शुक्रिया अदा करना चाहूँगा की , जो मुझसे और मेरी कविताओ से प्यार करते है ..
नैना बिटिया से बाते करके बहुत ख़ुशी होती है ...
नमस्कार
विजय कुमार
सुशिल जी विजय जी के बारे में बहुत कम जानकारी दी आपने ....जीवन परिचय के साथ कुछ और रंग दिखाते ....कुछ बचपन की घटनाये कुछ जवानी के रंग.....सुना है किसी लाल दुपट्टे वाली पे बहुत फ़िदा थे कालेज के जमाने में ....!!
Is srinkhla mein prastut sansmaran behad dilchasp aur prernadayak rahe hain. Achcha lagta hai in choti choti jhankiyon se kisi vyaktitva ko dekhna.
Vijay जी के बारे में आप की post से भी जाना.यूँ तो उनकी kavitaon से unka parichay tha ही.
Post a Comment