किसी को फसल के अच्छे दाम की तलाश,किसी को काम की तलाश,किसी को प्यार की तलाश, किसी को शांति की तलाश, किसी को खिलौनों की तलाश,किसी को कहानी की तलाश,किसी को प्रेमिका की तलाश, किसी को प्रेमी की तलाश,................ तलाश ही जीवन है
Saturday, July 1, 2023
आधे-अधूरे ख्याल-1
1.
वे अपने-अपने हिसाब से चलते रहे वो उनके हिसाब से बदलता रहा!
2.
रिश्ते सब के सब अपने-अपने खून के साथ खड़े हो गए.
एक वो था जो सही के साथ खड़ा रहा और अकेला रह गया.
3.
वो अपने ही घर में किराएदार हो गया लोग कहते हैं कि वो अपनी जिंदगी में नाकामयाब हो गया.
No comments:
Post a Comment