आज इस ब्लोग ने एक साल पूरे कर लिए हैं। यह सब आप सब साथियों के सहयोग से संभव हो सका हैं इसलिए आप सभी का दिल से शुक्रिया। आज के दिन इस ब्लोग की पहली पोस्ट को थोड़ा रंग बिंरगा और थोडा बदलाव करके दुबारा पोस्ट करके ब्लोग की सालगिरह मनाने का मन किया।
नैना
कोई तेरे होने पर मनाये खुशी
और कोई अफ़सोस
कोई तेरे आने पर दे बधाई
और कोई दे दिलासा
ऐसा क्यूँ होता हैं नैना ?
कोई तुझे चुनमुन पुकारे
और कोई नैना
कोई तुझे दुर्गा बोले
और कोई सुनयना
ऐसा क्यूँ होता हैं नैना ?
कोई हँसे कि तू हँसे,
कोई रोये क्योंकि तू रोये
कोई खाये कि तू खाए
कोई सोये क्योंकि तू सोये
ऐसा क्यूँ होता हैं नैना ?
कोई कहे यह लड़कियों की सदी
कोई कहे फिर भी चाहत लड़को की
कोई बोले बेटे होते बुढापे की लाठी
कोई बोले मेरी बेटी मेरे बुढापे की नैना
ऐसा क्यूँ होता हैं नैना ?
30 comments:
बधाई आपको..
कोई कहे यह लड़कियों की सदी
कोई कहे फिर भी चाहत लड़को की
कोई बोले बेटे होते बुढापे की लाठी
कोई बोले मेरी बेटी मेरे बुढापे की नैना
ऐसा क्यूँ होता हैं नैना ?
' ब्लॉग की सालगिरह पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाये...." ये पंक्तियाँ बहुत सुंदर हैं...
Regards
ब्लॉग की पहली सालगिरह मुबारक हो और भविष्य के लिए शुभकामनाएं ।
सालगिरह मुबारक हो
पर इस गिरह से मुक्ति हो गई
सिर्फ अगले साल तक के लिए
अगले साल लगेगी दूसरी गिरह
तरह तरह की होती हैं गिरह
ग्रह, गृह और एक यही गिरह
गिरह को सराहते हैं सभी
चाहे हो साल की अथवा बाल की
।
वाह बहुत बहुत बधाई सुशील जी
कोई कहे यह लड़कियों की सदी
कोई कहे फिर भी चाहत लड़को की
कोई बोले बेटे होते बुढापे की लाठी
कोई बोले मेरी बेटी मेरे बुढापे की नैना
ऐसा क्यूँ होता हैं नैना ?
बहुत सही बात लिखी आपने ...लिखते रहे यूँ ही यही दुआ है
सफलता प्राप्त करते हुए एक वर्ष पूरा कर लेने की बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं।
बधाई आपको..
blog ki salgirah mubarak hao..............bahut sundar hain aapke 'naina'.
ek gaana yaad aa raha hai .............naino ki mat maniyo re.........naina dans lenge.
shayad yeh bhi ek roop hai na naino ka.
na jaane kya kya rang dikhate hain naina.
एक साल पूरा होने की बहुत घणी बधाई जी आपको.
रामराम.
साल दर साल तो यूँ ही गुजरते रहेगे ओर शब्द अपनी अपनी सीमाओ से झांक कर उचकर बात करते रहेगे ...पर उससे भी कही ज्यादा जरूरी है अच्छा इन्सान होना .जो की आप है ..ब्लोगिंग दरअसल अपनी सवेदनाओ को विस्तार करना है ओर उन्हें ओर अधिक मानवीय बनाना है ,उन्हें जिलाये रखना है ...महतवपूर्ण बात यही है....बाकी सब सिर्फ़ कहानी है
blog ke ek saaal poore hone par aap ko badhayee.
'naina'kavita ke zareeye aap ne jo kahan chaha hai wo pathak tak pahunch raha hai.
कोई कहे यह लड़कियों की सदी
कोई कहे फिर भी चाहत लड़को की
कोई बोले बेटे होते बुढापे की लाठी
कोई बोले मेरी बेटी मेरे बुढापे की नैना
ऐसा क्यूँ होता हैं नैना ?
kuchh sawaal hote hi aisey hain aksar dil mein aatey hain magar anutrit wapas laut jaatey hain..
एक साल का सफर तय करने के लिए बधाई। एक बार फिर-सालगिरह मुबारक।
इस अवसर पर आपकी रचना मन को भाई।
बधाई !
anurag ji ki tippani ko meri bhi tippani samjhe..
हार्दिक बधाई
बहुत बहुत बधाई सुशील जी...सालों साल यूँ ही लिखते रहें...
नीरज
ब्लॉग की सालगिरह पर बधाई शतायु हो की कमाना के साथ.
साल पूरा करने की बधाई।
सुशील जी,
सालगिरह मनाने की बधाई. बस जल्दी से 24 पोस्ट और लिख डालो, सेंचुरी मारने की भी बधाई दूंगा.
प्रिय सुशील,
भावनाओं से संपुष्ट इस रचना को पढ कर मन को बडा सकून मिला.
सस्नेह -- शास्त्री
-- हर वैचारिक क्राति की नीव है लेखन, विचारों का आदानप्रदान, एवं सोचने के लिये प्रोत्साहन. हिन्दीजगत में एक सकारात्मक वैचारिक क्राति की जरूरत है.
महज 10 साल में हिन्दी चिट्ठे यह कार्य कर सकते हैं. अत: नियमित रूप से लिखते रहें, एवं टिपिया कर साथियों को प्रोत्साहित करते रहें. (सारथी: http://www.Sarathi.info)
एक वर्ष पूरा कर लेने की बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं
बहुत बधाई और शुभकामनाएं.
बधाई। जारी रहे सफ़र।
susheel ji
saalgirah ki mubarakbaad kabul farmaayen.. khuda karen ki aapki aur hamari aur bloggers ki dosti salamat rahe..
aur aap aise hi der saari pyaari pyaari rachnaayen likhe
badhai ho aur naina ko dr saara pyaar..
अरे वाह, बढिया बात बताई।
सालगिरह की बधाई।
कहाँ है मिठाई?
अरे वाह, बढिया बात बताई।
सालगिरह की बधाई।
कहाँ है मिठाई?
blog ki saalgirag mubarak ho shusheel ji. aap ki kalam hamesha chalti rahe. yahee dua hai.
बहुत सुंदर...
बिटिया के लिए लिखी है न...
मीत
एक वर्ष पूरा कर लेने की बहुत बहुत बधाई ....!!
कोई तेरे होने पर मनाये खुशी
और कोई अफ़सोस
कोई तेरे आने पर दे बधाई
और कोई दे दिलासा
ऐसा क्यूँ होता हैं नैना ......naina se ik bhola swal...bilkul aapki tarah...!!
jameeni hakeekqat bayan karti rachna ....bahut achchha laga padhkar
सालगिरह मुबारक!
Post a Comment