नैना
कोई तेरे होने पर मनाये खुशी
और कोई अफ़सोस
कोई तेरे आने पर दे बधाई
और कोई दे तसल्ली
ऐसा क्यूं होता हैं नैना ?
कोई तुझे चुनमुन पुकारे
और कोई नैना
कोई तुझे दुर्गा बोले
और कोई सुनयना
ऐसा क्यूं होता हैं नैना ?
कोई हँसे कि तू हँसे,
कोई रोये क्योंकि तू रोये
कोई खाये कि तू खाए
कोई सोये क्योंकि तू सोये
ऐसा क्यूं होता हैं नैना ?
कोई कहे यह लड़कियों की सदी
कोई कहे फिर भी लड़किया क्यू मार दी जाती है होने से पहले
कोई बोले बेटे होते बुढापे की लाठी
कोई बोले मेरी बेटी मेरे बुढापे की आँखे
ऐसा क्यूं होता हैं नैना ?
मेरी पहली पोस्ट मेरी बेटी के नाम,जब यह हमारी दुनिया में आई थी उसके बाद यह तुकबंदी की थी
2 comments:
अति सुन्दर....भावनाओं से ओतप्रोत कविता....
लिखते रहें
ढंग तो यही
है ... ना
कोई कहे
मै ... ना
और कहे कोई
मैं ... ना
नैनों में रहे
सदा सर्वदा
बनकर मैना.
Post a Comment