Thursday, January 2, 2025

ये भी कोई साल है यार

मैंने पूछा बेटी से
ये भी कोई साल है यार
इस नए साल में नए जैसा क्या है?
वही सूरज है
वही चाँद है
वही तुम हो
वही मैं हूँ
वही तकलीफें हैं
वही मुश्किलें हैं
और
वही डर
सब संग-संग ही तो हैं.
बेटी बोली
ना-ना
सुनो आप मेरी बात
नया जैसा कुछ नहीं होता है
नया तो बस एहसास होता है
आप सोचो यह नया साल है
यह उसका सुंदर-सा पहला दिन
बस तुम सोचो
और चुरा लो
इन तकलीफों में से
इन मुश्किलों में से
एक पल
और फिर मुस्करा दो
यूं ही मेरी किसी बात पर
या फिर
अपनी ही किसी बात पर
और
बस आप सोचो
यह नया साल है!

No comments:

LinkWithin

Related Posts with Thumbnails