Tuesday, July 8, 2008

चूहे और कौए का संघर्ष

चूहा और कौआ

फंसा चूहा कौए की चोंच में
चूहे के लिए
एक तरफ पहाड़, दूसरी तरफ खाई
बीच में अस्तिव की लड़ाई
चूहा छटपटाता
झटके मार पूंछ को चोंच से निकालता
पर फिर से फंस जाता
तभी
समय ने ली एक करवट
गुजरा वहाँ से एक परिंदा
चूहे पर आई उसको दया
लगा भगाने वो कौए को
पर कौआ था बलशाली
पीछे हटता एक कदम
आगे बढ़ता दो कदम
चूहा लहूलुहान हो गया
सोचा चूहे ने अब तो बस मौत
परिंदा फिर भागा कौए की तरफ
मौका देख चूहे ने फिर से की एक कोशिश
गिरता पड़ता चूहा पहुँचा अपने बिल
जीवन यही हैं
संघर्ष करते जाना
अपना अस्तिव बचाना


ऊपर दी गई फोटो www.mikejewel.com से ली गई हैं। जिन्होने ये फोटो ली उनका नाम Micheal .C. Jewel हैं जोकि Marylanda , USA में रहते हैं। इस तुंकबदी को और जीवंत दिखाने के लिए मुझे लगा ये फोटो लगा दूँ । इसके लिए Micheal .C. Jewel जी का बहुत शुक्रिया।


12 comments:

नीरज गोस्वामी said...

जीवन यही हैं
संघर्ष करते जाना
अपना अस्तिव बचाना
आप इसे तुकबंदी कहते हैं? ये तो जीवन की सच्चाई है...खरी बात कही है आप ने और फोटो तो मनो पूरी रचना को ही बयां कर देती है. वाह..
नीरज

admin said...

बडी पारखी नजर है।
जीवन संघर्ष का यह रूप भी निराला है। हम क्या कहें, क्या करें?

रंजू भाटिया said...

जीवन यही हैं
संघर्ष करते जाना
अपना अस्तिव बचाना

सही सच्ची तस्वीर है इस रचना में ...

समयचक्र said...

संघर्ष अस्तित्व की रक्षा हेतु करना पड़ता है यही जीवन चक्र है. बढ़िया चित्र

डॉ .अनुराग said...

neraj ji ne theek kaha hai bandhuvar ....yahi jeevan hai...sangarsh karna aor apna astitv bachaana ....

श्रद्धा जैन said...

bahut ghari baat
jeevan ka bus yahi ek sach hai
sangharsh karte jana

bahut achhe sabdon main sachha msg

Udan Tashtari said...

जीवन यही हैं
संघर्ष करते जाना
अपना अस्तिव बचाना

-एक अच्छा संदेश देती रचना.बधाई.

Michéal said...

Hi, Unfortunately for me I'm not able to read or write hindi. I used google translator to translate the blog to some extent and it seems like maybe you're saying that the rat being attacked by the crow is a metaphor for life? That we're each of us a rat perpetualy trying to escape our own existential crows of sorts? I'd really love to understand exactly what you've written.
Anyway, I'm glad you liked the photo.

सुशील छौक्कर said...
This comment has been removed by the author.
Anonymous said...

ऐसे लग रहा है
मानो मित्र
दोनों गहरे
खेल रहे हैं.

चूहा कौए को
घर अपने
ले जाना
चाह रहा है.

वो पकड़ कर
पूंछ उसकी
बढ़ता ही
जा रहा है.

संभावना है यह भी
कौआ चूहे को
पूंछ पकड़ कर
घोंसले अपने
ले जाने को
उत्‍सुक है.

वहां वो दिखाएगा
वे अंडे जो
हैं तो कोयल के
पर कौआ उन्‍हें
अपना माने
सेता है.

बुद्धि का सेतु
बिना पुल के
अविरल बहता है.

- अविनाश वाचस्‍पति

Anonymous said...

bhut badhiya. sacchi bat. jari rhe.

सुशील छौक्कर said...

सभी बंधुवरों का धन्यवाद। खासकर Micheal.C.Jewel जी का जिनकी फोटो ने इस रचना को सार्थकता प्रदान की।

LinkWithin

Related Posts with Thumbnails